शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त-संचार रुक जाने से क्या-क्या परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है?

शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त संचार रुक जाने से निम्न परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है-

(1) सिर जैसे अति संवेदनशील अंग में रक्त संचार रूक जाने पर भयानक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


(2) हाथ या पैर में अचानक रक्त-संचार रुकने पर


(क) उस स्थान पर काला धब्बा जैसा बन जाता है।


(ख) दर्द उत्पन्न हो सकता है।


(ग) थोड़े समय के लिए उस स्थान या अंग विशेष में संज्ञा शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


1